मयंक शुक्ला बांदा
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पोटर्स स्टेडियम बांदा में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता टीमों के प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए. उन्हें पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि खिलाडियों ने बहुत मेहनत के साथ इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है और इसी तरह अपनी शारीरिक क्षमता व फिटनेश को बनाये रखते हुए प्रतिदिन खेलकूद में अवश्य प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं की इस तरह खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से फिट इंडिया का मकसद पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में कोच एवं निर्णायक सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद बांदा के खिलाडियों के लिए स्पोटर्स स्टेडियम में खेलकूद के संसाधनों एवं अन्य कार्यों हेतु 13 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है. जिससे स्टेडियम में कार्य कराकर इसका कायाकल्प किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तर पर माह सितम्बर में बालिकाओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
बैडमिन्टन एकल एवं द्वितीय प्रतियोगिता में विजेता श्री कृष्णा सिंह, फुटबाल में विजेता सेन्ट जार्ज स्कूल टीम बॉलीबाल में आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज की टीम के प्रतिभागियों को स्पोटर्स सर्ट प्रदान की। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता स्पोटर्स स्टेडियम टीम, डॉकी बालक टीम में राजकीय इण्टर कॉलेज बांदा के खिलाडियों की टीम को स्पोटर्स किट प्रदान किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि शिव कुमार गुप्ता सैदय अहमद जिला कीडा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, फुटबाल कोच अमित कुमार बॉलीबाल कोच अभिषेक कुमार सहित अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।