बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।भगवान श्रीराम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। कई जगह पर्यटन विभाग से प्रवेश द्वार का निर्माण चल रहा है। जिनमें आकर्षक तरीके की लाइटिंग कराई जानी है।
इसके साथ ही चौराहों का भी विकास किया जा रहा है। मुख्यालय कर्वी में ट्रैफिक चौराहों को धनुष चौराहा बनाया जा चुका है। यूपीटी चौराहों पर काम चल रहा है। इसके साथ ही कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे है। जिनमें रंग-बिरंगी झालरें लगाई जा रही है।
चित्रकूट धर्मनगरी को अयोध्या व प्रयागराज की तर्ज पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने चित्रकूट विकास परिषद का गठन कराया। जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री व सचिव डीएम है। ऐसे में धर्मनगरी को विकसित करने के लिए डीएम अभिषेक आनंद पूरी तन्यमयता के साथ जुटे है। जिस पर चौराहों का सुंदरीकरण कराने के साथ पर्यटन विभाग से प्रवेश द्वार बनाए जा रहे है। जिनमें आकर्षक तरीके की लाइटिंग कराई जानी है। डीएम ने धर्मनगरी के विकास के लिए पर्यटन विभाग को और प्रस्ताव बनाने के आदेश जारी किए है।
यूपीटी चौराहे पर तेजी के साथ काम शुरू हो गया है। सीतापुर से रामघाट तक के भवनों को एक रंग से रंगवाने की योजना है। मुख्यालय में ट्रैफिक चौराहे को धनुष चौराहा बनाया जा चुका है!