■ *थाल सजाओ में प्रथम आशीष कमल, द्वितीय सत्यम, तृतीय युवराज आये, मेहदी लगाओ में काव्य प्रथम , दीक्षा द्वितीय, तनु तृतीय रहीं*
■ *बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने किया पुरुस्कृत*
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ
औरैया
भाई बहनों के प्रेम के प्रतीक रक्षाबन्धन त्यौहार को और खुशनुमा बनाने के लिए ज्ञान स्थली एकेडमी बिधूना में जोश-खरोश से मेंहदी रचाओ, थाल सजाओ,राखी बनाओ प्रतियोगिता हुईं।।
प्रतियोगिताओं में छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने एक-दूसरे की हथेलियों पर मेंहदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया,इस दौरान थाल सजाओ एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। इसके बाद अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई मेंहदी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने रक्षाबन्धन पर्व पर आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय कक्षा 3 से अस्था वैष्णवी इसिता कक्षा 4 से अन्नया अभिलाषा व शिखा, कक्षा 5 से अखण्ड अंशिका आराध्या यादव, कक्षा 6 से अंश पाल अभय दानेश कक्षा 7 से हर्षित असित अनमोल कक्षा 8 से जयन्त शर्मा अशीष अरूष कक्षा 9 से रिसित एवं असित यादव कक्षा 10 से उज्ज्वल अनमोल रिषभ ने बेहतर प्रदर्शन किया, थाल सजाओ कम्पटीशन में प्रथम आशीष कमल, द्वितीय सत्यम, तृतीय युवराज रहे, मेहदी लगाओ प्रतियोगिता में काव्य प्रथम , दीक्षा द्वितीय, तनु तृतीय रहीं। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में सफल प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य पर बहनों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर कलात्मक और आकर्षक राखियां तैयार कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तथा उन्होने सफल रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सदैव आगे बढने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।