लखनऊ (अमर स्तम्भ)। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक/महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 4 सितम्बर को संगठन के कार्यालय चारबाग बस स्टेशन पर आहूत की गई है। जिसमे परिवहन निगम की स्तिथि और कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा होने के साथ उसके निदान हेतु क्या कार्यवाही हो पर निर्णय लिया जाएगा।
कर्मचारियों की समस्याओं जिसमे डग्गामार संचालन बंद हो।(2) तमाम प्रकार की वेतन से रिकवरी होना बंद हो।
(3)महंगाई भत्ते जो बकाया है को तत्काल वेतन में लगाते हुए उसका एरियर देय तिथि से दिया जाए।
(4)संविदा आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों का वेतन निगम मुख्यालय के निर्णय के अनुसार बढ़ाया जाए।
(5)राष्ट्रीय मार्गो का प्रतिशत बढ़ाया जाए।
(6)मृतक आश्रितों को एवं वर्ष 2001 तक के संविदा को तत्काल नियमित नियुक्ति दी जाए।
(7)फैक्सीबल फेयर लागू किया जाए।
(8)शोषण,उत्पीड़न समाप्त हो के साथ ही निगम मुख्यालय के आदेशो के विरुद्ध की गई संविदा समाप्ति की कार्यवाही को समाप्त कर ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही की जाए !
(9)बीस हजार नियमित नियुक्तियां जो वर्षो से नही हुई है की जाए । बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप सभी सम्मानित संवाददाता,अपने फोटोग्राफर को भी भेजना चाहेंगे।