स्नेह फाउंडेशन के संस्थापक राम यादव ने छात्र-छात्राओं को क्या सम्मानित
75से अधिक सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक माह 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलती है छात्रवृत्ति
स्नेह फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत परीक्षा आयोजित
राजस्थान
अलवर-किशनगढ़ बास(अमर स्तम्भ)। किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में ग्राम जोड़िया,मतलवास,कोटकासिम,में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्नेह फाउंडेशन के द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर उनको प्रोत्साहित किया।
स्नेह फाउंडेशन के संस्थापक राम यादव ने बताया कि किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में स्नेह फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। जिसमें हर वर्ष लगभग दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। तथा लगभग ग्यार सौ से अधिक छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर होनहार छात्र-छात्राओं का चयन कर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्षों से आयोजित कार्यक्रम में किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में हजारों छात्र छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो चुके हैं तथा उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हैं।
राम यादव ने जनहित संदेश(मेरे हर प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और मैं अपने क्षेत्र के विकास के संकल्प मूर्त रूप देने के लिए हमेशा प्रयास रत रहूंगा)संबोधन हुए कार्यक्रम का समापन किया। आयोजित कार्यक्रम में सदींप, सत्यवीर नम्बरदार, पहलाद पंच, सुबेदार बदलू राम,रामकिशन, छोटे भाई सेवाराम, राजसिंह , गोपालकृष्ण, धीरज, मनोज, नरेश, मदन बाबुजी, विजयकान्त शर्मा, सहित विधालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।