महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पनकी मंदिर परिसर में डीसीपी पश्चिम विजय ढूल के नेतृत्व में आगामी 26 सितंबर को होने वाले पनकी के बुढ़वा मंगल महोत्सव की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन,मंदिर के महंत व क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों की बैठक हुई संपन्न।
कानपुर के पनकी क्षेत्र में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष भादो माह के अंतिम मंगलवार को मनाए जाने वाला बुढ़वा मंगल महोत्सव की तैयारी के लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने कमरकस ली है । इस बार 26 सितंबर को पड़ने वाला बुढ़वा मंगल महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बैठक ली । जिसमें एडीसीपी लखन यादव, एसीपी पनकी टी बी सिंह , पनकी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह,नगर निगम, के डी ए, केस्को व एल आई यू के अधिकारियों मंदिर के महंत के साथ क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों की उपस्थिति रही । थाना पनकी क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर बुढ़वा मंगल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाजसेवी व सम्मानित नागरिकों के साथ मंदिर परिसर में मीटिंग में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। क्षेत्र की प्रमुख समस्या मंदिर दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मुख्य मार्गों का बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होने की बात पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई ने बताई। वही समाजसेवी सोनू शुक्ला ने 660 मेगावाट प्लांट के रेलवे पुल को खोलने की बात कही ताकि दर्शनार्थियों को लंबा चक्कर लगाकर न आना पड़े।वहीं डीसीपी पश्चिम विजय ढूल ने मंदिर आए दर्शनार्थियों को सुरक्षा व्यवस्थाएं एवं सुविधाजनक दर्शन कराने के अलावा हनुमान जी के दर्शन करने आए बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए एक अलग से लाइन में दर्शन कराने की बात कही। वही डीसीपी पश्चिम विजय ढूल ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगें यानी कि किसी भी प्रकार से आने वाले वीआईपी लोगों के लिए वीआईपी दर्शन के लिए सिरे से नकार दिया गया है वहीं पर जिस प्रकार से आम जनमानस दर्शन करेंगे उसी प्रकार से सभी वीआईपी भी दर्शन करेंगे किसी भी प्रकार से लाइन व्यवस्था में व्यवधान नहीं होना चाहिए व मंदिर परिसर में आए हुए दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तनाती रहेगी ताकि मेला परिसर में कोई गड़बड़ी न हो पाए। महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के महिला सिपाही की तैनाती भी की जाएगी। मेले में मंदिर परिसर के अंदर व बाहर सभी प्रकार की दुकानें लगाई जाएंगी जो कि फुटपाथ तक ही सीमित रहेंगी उनके द्वारा सड़क पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए पहले से जानकारी दे दी जाएगी मेले में यदि कोई अव्यवस्था होने पर उसके जिम्मेदार मंदिर परिसर में तैनात पुलिस सुरक्षाकर्मी होंगे क्षेत्र में वाहन यातायात व्यवस्था, पार्किंग व प्रकाश व्यवस्था पर सुझाव मांगे गए इस पर कई लोगों ने अपनी बात रख कर शराब ठेके को मेले के दिन पूर्णतया बंद रखने का सुझाव दियाl क्षेत्र की समाजसेवी महिलाओं ने भी मेला में पूर्ण सहयोग का समर्थन किया। बैठक में संभ्रांत व्यक्तियों में मंदिर के महंत कृष्णदास, बालक दास, सुरेश दास, राजन शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, दिनेश बाजपेई, अशोक दुबे, सोनू शुक्ला, महिला समाजसेवी में प्रमुख रूप से पार्षद आरती त्रिपाठी, प्रियंका सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।