इमरान खान
इटावा / ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
विकास क्षेत्र ताखा के परिषदीय विद्यालयों में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन व जल जीवन मिशन के तत्वाधान में ड्राइंग प्रतियोगिता एवं स्वच्छता क्लब का गठन किया गया।ड्राइंग प्रतियोगिता जूनियर स्तर में अपूर्वा व प्राथमिक स्तर में सानिया ने बाजी मारी।स्वच्छता क्लब में देव को स्कूल प्रभारी व दिलीप को पेयजल प्रभारी बनाया गया।कंपोजिट विद्यालय बकौली में अवधेश सिंह राठौर व प्राथमिक विद्यालय पुंजा में अमित यादव के नेतृत्व में ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई।जेपी मेमोरियल रिसर्च एव एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज से आए ट्रेनर सुशील कुमार,कोऑर्डिनेटर सोनम यादव व कैमरा मैन बृजेश कुमार ने स्वच्छता क्लब का गठन किया एवम जल और पेयजल के अंतर को समझाया और प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।स्वच्छता क्लब में देव कुमार को स्कूल प्रभारी,दिलीप को पेयजल प्रभारी,लक्ष्मी को स्वच्छता प्रभारी,खुशबू व राधा को स्वास्थ्य प्रभारी बनाया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में जूनियर स्तर में कक्षा 8 अपूर्वा ने पहला स्थान,कक्षा 7 की प्राची ने दूसरा स्थान,कक्षा 8 की मोहिनी ने तीसरा स्थान प्राथमिक स्तर में सानियां ने पहला , रामू ने दूसरा व अनूपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वही पुंजा में कक्षा 4 के धीरज ने पहला,कक्षा 5 की छवि ने दूसरा व कक्षा 4 के ऋतिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता बच्चों को प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह राठौर व अमित यादव ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर गीता दोहरे,ओमप्रकाश,दिनेश बाबू चौधरी,प्रदीप चौहान समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।