महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की आज अति आवश्यक बैठक गुमटी नंबर 5 में सांझा हाल में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष संजय टंडन, महामन्त्री पुष्पेंद्र जायसवाल, सलाहकार कपिल सभरवाल, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, प्रवक्ता रवींद्र सिंह द्वारा आज मोबाइल ऐप में लोकेशन की सुविधा होती है अधिकांश सदस्यों को इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं थी। इस ऐप की उन्हें जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ द्वारा दी गई की आपातकालीन स्थिति में आप अपनी लोकेशन जहां पर आप हैं वहां से कैसे किसी को प्रेषित करेंगे और अपने परिवार के साथ आप लोग सभी लोग एक दूसरे से लिंक होकर आपसी लोकेशन शेयर करते रहे ताकि किसी को चिंता ना हो कि मेरे परिवार का सदस्य कहां है वह स्वयं आपकी लोकेशन को देख सकता है और कोई दुर्घटना होने पर आप अपनी लोकेशन भेज सकते हो कि मैं फला फला जगह पर हूं और मेरे साथ ऐसा हादसा हो गया है तो आपकी मदद को पहुंचा जा सकता है और आगे आने वाले त्योहार के समय बाजारों में जाम ना लगे ग्राहकों की बाजार में आमद होने पर एवं यातायात व्यवस्थित रहे इस पर विचार किया गया। इसके लिए क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष एसीपी एवं डीसीपी ट्रैफिक महोदय के साथ व्यापारी वार्ता करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संजय टंडन, कपिल सभरवाल, पुष्पेंद्र जायसवाल, हरजीत सिंह रोमी, रविंद्र सिंह एडवोकेट, श्याम गुप्ता, महेश केसरवानी, अवधेश प्रताप सिंह, जोगिंदर भाटिया, मनोहर रुपाणी , प्रेम गुप्ता सहित तमाम व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।