पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुयी। बैठक में दिव्यांगजनों के बढ़ते उत्पीड़न के मामलों में चिन्ता व्यक्त की गई और उत्पीड़न के मामलों को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।बैठक में मांग की गयी कि थानों में दिव्यांगजनो के साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए और उत्पीड़न कि रिपोर्ट तत्काल दर्ज होनी चाहिए | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में थाने स्तर पर दिव्यांगजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। बिठूर थाना क्षेत्र के दिव्यांग अजीत कुरील की जमीन व मकान भाई ने जबरिया कब्जा कर लिया है आय दिन मारपीट, गाली-गलौज करते हैं। थाना पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर मे दिव्यांग बच्चो के उत्पीडन का मामला उठा | जिसमें सम्बन्धित अधिकारी से पत्राचार कर विवाद की सच्चाई जानने के बाद आगे कि कार्यवाही का निर्णय लिया गया|
इसी प्रकार दिव्यांग धर्मेन्द्र कुमार के उत्पीड़न की रिपोर्ट थाना-सजेती पुलिस द्वारा दर्ज करने की बजाय उत्पीड़नकर्ताओं से सांठ-गांठ कर दिव्यांग व्यक्ति के विरूद्ध शान्ति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया है।वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुलिस आयुक्त से मिल करके दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग करेगी। इसके बावजूद भी अगर दिव्यांगजनों को न्याय नहीं मिलता है तो पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित, आशीष कुमार, कमलेश कुमार सिंह, गुलजार अहमद, इन्द्रभान सिंह, कृपा शंकर अवस्थी आदि शामिल थे।