मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)राजनीति की भेंट चढ़ा शहर का खूबसूरत हॉकी स्टेडियम, 15 सितंबर को इस मैदान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के लिए पंडाल लगाया गया था। साथ ही बारिश के चलते मैदान में गिट्टी और डस्ट डाली गई थी। जिससे हॉकी मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। साथ ही बारिश का पानी निकालने के लिए मैदान की बाउंड्री वॉल कई जगह से तोड़ी गई लेकिन सीएम के प्रोग्राम के बाद न तो हॉकी ग्राउंड ठीक किया गया है और न ही बाउंड्रीवाल की मरम्मत कराई गई है।
15 सितंबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीकमगढ़ आना था। सीएम के प्रोग्राम को लेकर जिला प्रशासन ने भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉकी स्टेडियम का चयन किया था। बारिश के चलते ग्राउंड में पानी भरा था। मैदान का पानी सुखाने और समतलीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने सैकड़ों डंपर गिट्टी और डस्ट डाल दी थी। हालांकि 15 सितंबर को खराब मौसम और बारिश के चलते मुख्यमंत्री का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। इसके बाद हॉकी ग्राउंड से टेंट और अन्य सामान तो हटा लिया गया लेकिन ग्राउंड की मरम्मत पर अब कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बड़े.बड़े ट्रकों के प्रवेश से पूरा ग्राउंड खराब हो गया एक पखवाड़े से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस बंद
गंजीखाना स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत हॉकी और भारतीय खेल प्राधिकरण के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी रोजाना सुबह और शाम प्रैक्टिस करते हैं। सीएम प्रोग्राम के चलते 9 सितंबर से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए रोक दिया गया था। अब ग्राउंड खराब हो जाने से हॉकी और सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं।
ग्राउंड की मरम्मत के लिए लिखा पत्र
साई सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय भोपाल से ग्राउंड की मरम्मत के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। खेल और युवा कल्याण विभाग की और से भी जिला प्रशासन से मैदान की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है।