मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शरांब/गांजा/इनामी/फरारी/ स्थाई वारंटियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना वल्देवगढ पुलिस द्वारा दिनांक 29.09.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम जटेरा में घुरका बुनकर पिता मनका बुनकर निवासी जटेरा का अपने खेत में बने मकान के दाहिने तरफ बने निर्माणाधीन मकान के अंदर जिस पर छत नहीं है अवैध रूप से विक्रय हेतु गांजे के कुछ पेड लगाये हुये है, जिनकी देखरेख वह स्वयं करता है। जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर आवश्यक कार्यवाही कर मय हमराही स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की जो ग्राम जटेरा मे संदेही घुरका बुनकर के मकान के पास पहुंचे एवं हमराही पुलिस की मदद से मकान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की जो आरोपी घुरका बुनकर पिता मनका बुनकर उम्र 70 साल निवासी ग्राम जटेरा थाना बल्देवगढ के खेत में बने मकान पर जाकर के अन्दर घुसकर दाहिने तरफ बिना छत के निर्माणाधीन मकान के अन्दर जाकर देखा जो हरे गांजे जैसे 11(ग्यारह) पेड बजन 26.660 कि.ग्राम(छब्बीस किलो छः सौ साठ ग्राम) कीमती लगभग 1,00000/- रू0 (एक लाख रूपए) के जप्त किये गये। आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध क्र. 392/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी को आज दिनांक 30.09.23 को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. अमित साहू थाना प्रभारी बल्देवगढ, उनि. जे.एन. भगत, सउनि. सुरेश कुमार, सउनि० लीलाधर सिंह, प्रआर0 306 रज्जन, प्रआर0 201 अब्बास अली, प्रआर0 556 मुन्नालाल राय, प्रआर0 48 मनोज मिश्रा, आर0 424 नरेन्द्र, आर0 352 राहुल, आर0 198 महेन्द्र, आर0 579 शिवेन्द्र सिंह, आर0 617 झल्लू प्रसाद, आर0 42 भागीरथ लोधी, आर0 13 चन्द्रभान, मआर0 491 रजीना खान, म0आर0 701 रिया की सराहनीय भूमिका रही।