मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शक्ति पूजन सह रावण दहन कार्यक्रम, सिंघाड़ा में चौथा दिन नवमी तिथि , प्रतिदिन की भांति 5:30 बजे योग सत्र से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। परंतु चौथे दिन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 200 कन्याओं का कन्या पूजन ,चैतन्य दुर्गा के रूप में कन्याओं का साज- सज्जा, ग्यारह कुन्डिय यज्ञ कार्यक्रम के आकर्षण को बढ़ा रहा था। पिछले तीन दिनों से चल रहे खेल महोत्सव के अंतर्गत आज बेटियों के बीच खो-खो, कबड्डी ,वाॅलीबाल जैसे खेल का आयोजन हुआ । जिसमें विभिन्न प्रखंडों के बेटियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आए समाजसेवी मंटू सिंह गाड़ा निवासी , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह , गुरुकुलम के निदेशक अजीत कुमार आर्य , अभय कुमार आर्य , रंजीत कुमार , चंदेश्वर राय , स्वामी ब्रह्मानंद आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । छत्रपति शिवाजी मातृभूमि सेवा समिति के सभी अधिकारी एवं सदस्य गण उत्साह के साथ सभी अतिथियों के सम्मान में,हवन यज्ञ में,कन्या पूजन में एवं खेल में लगे हुए थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी कन्याओं,बच्चों एवं अतिथियों को भोजन कराया गया। जिसके बाद मौजूद रहे गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए श्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि वैसे तो भारत त्योहारों का देश है पर केवल नवरात्र ही एकमात्र ऐसा पर्व है जो वर्ष में दो बार मनाया जाता है। यह त्यौहार महाशक्ति के नव रूपों से प्रेरणा पाने का समय है। माँ के यह नव स्वरुप शक्ति के महत्त्व और कर्त्तव्य पर आधारित हैं।