जगह-जगह पर हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन
कुलदीप यादव
मैनपुरी।शारदीय नवरात्र के पर्व पर जिले के विभिन्न कस्बो नगरों गांव क्षेत्र में जगह-जगह पर देवी पंडाल में भव्य तरीके से मां की प्रतिमाएं स्थापित कर भक्तों ने पूजा अर्चन भजन कीर्तन आरती किया मां दुर्गा की मंदिरों में भी भव्य तरीके से नवरात्र में पूजन अर्चन भजन कीर्तन आरती आदि का आयोजन भक्तों ने किया नवरात्र में दशहरा के दिन देवी पंडाल और मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान हवन का आयोजन किया गया।वहीं दशहरा के पावन पर्व में 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की और अच्छा काम करने वाले 102 और 108 के कर्मचारियों को प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा ने एंबुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं इस मौके पर एम्बुलेंस प्रभारी महेंद्र कुमार और सचिन गंगवार ने अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सम्मानित किया और भी अच्छा करके करके लोगो की जान बचाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर एंबुलेंस पायलट-ए विश्राम कुमार, अवनीश कुमार,हरीश कुमार,सुनील यादव,धर्मेंद्र कुमार,सत्यपाल, अमित कुमार,विपिन परिहार
ईएमटी निशा,अमित सिंह, वीरपाल, रूद्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार,सचिन भौदरिया,विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।