■ *बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:भारत वास्तव में प्राचीन काल से ही नारी शक्ति के प्रति सम्मान का भाव रखना रहा है*
■ *यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद से पारित कराकर मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और सम्मान को आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा के लिए लिए स्वर्णाक्षरों में लिख दिया*
घनश्याम सिंह/दीपक अवस्थी
दैनिक अमर स्तम्भ
औरैया
नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में औरैया में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परक योजनाओं की बरसात करते हुए महिलाओं व पुरुषों के विशाल समूह को संबोधित किया, औरैया जनपद का मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से नारी शक्ति के प्रति समर्पित रहा।।
औरैया में आयोजित विशाल नारी शक्ति बंधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन की ओर से 51 हजार रुपए देने नियम लागू किया गया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि संसद का पहला सत्र देश की मातृशक्ति को समर्पित करते हुए अगले विधानसभा लोकसभा में एक तिहाई सीटों पर महिलाओं के लिए आरक्षण हो और महिलाएं चुनकर आएं तथा विकास के लिए देश प्रदेश में सरकार बनाने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विकास की प्रक्रिया को प्रतिबद्ध कर सकें, इसके लिए आप सबको सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री योगी नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति बंदन प्रस्ताव पारित कराया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत वास्तव में प्राचीन काल से ही नारी शक्ति के प्रति सम्मान का भाव रखना रहा है,मुख्यमंत्री ने आदि महाकाव्य रामायण के रचनाकार त्रिकालदर्शी ऋषि वाल्मीकि की जयंती पर जनसमूह का अभिनंदन और स्वागत किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि 10:00 बजे औरैया में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आयोजित सम्मेलन में सुबह-सुबह औरैया जनपद की बहनें कैसे आ पाएंगी,जब यहां आया तो आप सब की उपस्थिति और पूरे भर पंडाल को देखा तो समझ में आया कि वास्तव में हमारे पूर्वजों ने नारी शक्ति को प्रतीक के रूप में क्यों रखा, उन्होंने कहा कि अपने कार्य को समय से प्रतिबद्धता के साथ पूरा करना सीखना है तो नारी से सीखना, उन्होंने कहा कि आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जिन्होंने जो कहा सो करके दिखाया,, उन्होंने देश के अंदर 100 वर्षों के बाद नया संसद भवन बनाया और नया संसद भवन का पहला सत्र किस कार्य के लिए होना है इसको तय करने के लिए जब सदन बुलाया गया तो किसी को पता नहीं था कि क्या होने वाला है तभी उन्होंने आधी आबादी को सम्मान देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद से पारित करवा कर मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और सम्मान को स्वर्ण अक्षरों में फिर से आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोई समाज तब तक स्वावलंबी व सशक्त नहीं हो सकता जब तक उस समाज की महिलाएं स्वावलंबी और सशक्ति नहीं होगी,इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में तमाम विकास पर परियोजनाओं कर लोकार्पण किया इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से चांदी की चम्मच से खीर खिलाकर कन्या का कन्या अन्न प्राशन किय तथा चांदी का कड़ा पहनाया, इस मौके पर बेवी रानी मौर्या,गीता शाक्य,संजय निषाद, सांसद राम शंकर कठेरिया, सुब्रत पाठक,विधायक गुड़िया कठेरिया, मंजू सिंह सेंगर, उर्मिला दीक्षित, भुवन प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा, कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष, सुबोध कुमार आदि तमाम छोटी बड़ी राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहीं,इस मौके पर जिला प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचे इसके लिए जनपद के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रशासनिक कर्मचारियों अधिकारियों के साथ विशेष इंतजाम किए तथा रूट डायवर्जन किया।।