अवधेश सिंह (ब्यूरो चीफ बरेली मंडल )दैनिक अमर स्तंभ
दिल्ली, बरेली,,। देश में टीवी व सोशलमीडिया के माध्यम से बढ़ रही अश्लीलता की रोक के लिए श्री द्वारिकेश्वर सेवा आश्रम के नेतृत्व में भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों का 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जंतर मंतर दिल्ली में विशाल धरने का आयोजन हुआ।
जिसमें अश्लीलता रोकने हेतु केन्द्रीय मंत्री सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय अनुराग ठाकुर के नाम ज्ञापन देकर देश के विभिन्न प्रांतों से आये समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण मांगे रखी। जिससे देश की संस्कृति में जो बिगाड़ हो रही है उसमें सुधार हो सके। सोशल मीडिया एवं टीवी के माध्यम से फैली अश्लीलता को जल्द से जल्द रोकने पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की । समाजसेवियों ने अश्लीलता फैला रहे कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की । जिनका बायोडाटा भी संस्था ने ज्ञापन के साथ पेश किया । फेसबुक के सीईओ को फेसबुक में फैली भारी अश्लीलता से भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के बिगाड़ का जिम्मेदार मानते हुए उनपर 50000 करोड़ के जुर्माना भारत सरकार को लेने की भी मांग की। धरना कार्यक्रम में कयी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, साधू, साध्वी राजनीतिक व गैर राजनीतिक एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे। धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री द्वारिकेश्वर सेवा आश्रम के अध्यक्ष एंव कार्यक्रम अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राजावत, संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज पंत इंद्रा मिश्रा, मोहित पोरवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, डब्बू यादव, डा. कामेन्दु आमोदानंद महाराज, रेखा देवी, लल्लू गोर नीलेश सेंगर, अशोक कुमार उपाध्याय, पंकज सिंह, ओम प्रकाश शेनी विध्या रावत, साध्वी माँ गाजियाबाद, हरेन्द्र चौहान, राजू दीक्षित, संदीप वशिष्ठ एवं अन्य कयी प्रमुख लोग अलग अलग प्रांतों से अपनी टीम के साथ शामिल रहे