अवधेश सिंह ( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ
आंवला बरेली,, मंगलबार को मनोना धाम के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विसौली आंवला हाइवे स्थित विश्व विख्यात जीवन धाम से प्रसिद्ध वरेली जिले की सवसे वडी तहसील तथा ऐतिहासिक अहक्षित्र क्षेत्र के ऋर्षि मुनियो के गांव बाबा श्याम की जन्मस्थली स्थित मनौना गांव मे श्री श्याम मंदिर मनौना धाम जीवन धाम मे 23 नवम्बर दिन गुरुवार को बाबा श्याम का जन्मदिन भब्य रुप से मनाया जायेगा , जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 10 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम से शुरू होकर देर रात प्रतिभोज प्रसाद वितरण तक चलेगा , 10 वजे से 4 बजे तक बरेली बदायूं विसौली बगरैन विल्सी वजीरगंज आवला के स्कूलो के बच्चो द्वारा धार्मिक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे 5 वजे से 6 बजे तक बाबा श्याम की भब्य महा आरती होगी , 6 वजे से 7 बजे तक बाबा श्याम का जन्मोत्सव केक काट कर तथा श्याम भक्तो द्वारा लाये केक काटकर पूज्य महंत जी श्री ओमेन्द्र महाराज तथा अतिथियो व भक्तों द्वारा मनाया जायेगा ,7 वजे से सभी श्याम भक्तो को प्रतिभोज तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा । जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोरो पर चल रही है पूज्य महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने कार्यक्रम को भब्य रुप से मनाने के लिए सेवादारो को जिम्मेदारी दी है , जो अपनी जिम्मेदारी के साथ तैयारी मे लगे है , वाबा श्याम के जन्मोत्सव मे देश भर से एक लाख श्याम भक्तो के पहुंचने की उम्मीद है , सभी श्याम भक्तो को वैठने के लिए वडा पंडाल लगाया जायेगा तथा मंदिर परिसर को चार सेक्टरो मे वाटा जायेग जिस मे सुरक्षा, पार्किग , पंडाल तथा प्रति भोज पंडाल करे जायेगे , जिससे जन्मोत्सव मे आने वाले श्याम भक्तो को परेशानी न हो