मो.फारुक संवाददाता।
उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) एक बार फिर से जनपद उन्नाव के नितिन गुप्ता व सरोजिनी ने उन्नाव जनपद वह उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु राज्य में गौरवित किया
जूनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन नितिन गुप्ता 5 कि.मी.रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया 16 वर्षी बालक वर्ग पिता दिनेश गुप्ता निवासी दिलबल रायपुर गढ़ी उन्नाव व सरोजिनी 3 कि.मी.रेस वाकिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ में राष्ट्रीय मीट रिकार्ड भी किया 16 वषिय बालिका वर्ग पिता शिव प्रकाश निवासी मैकुआ खेड़ा राजेपुर उन्नाव उत्तर प्रदेश का स्वर्ण पदक से खाता खोला उन्नाव वह पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्तित किया इनके कोच आमिर खान बताते हैं कि जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने से पहले इन खिलाड़ियों के पास ना तो जाने का पैसा था ना तो खाने का पैसा था आने-जाने खर्च कैसे इंतजाम हुआ ये खिलाड़ी हि जानते हैं आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि पूरे राष्ट्र में उन्नाव का परचम लहरा रहे हैं अगर उन्नाव के समाजसेवी संगठन जरा सी सहायता कर दें वह दिन दूर नहीं होगा जब उन्नाव जनपद के खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक जैसे गेम में हिस्सा लेगा इसकी उन्नाव जनपद ने कल्पना नहीं की होगी नितिन गुप्ता एक बहुत ही गरीब परिवार से है यह अपना खरचा वह डाइट जूनियर नेशनल खेलने के किराए के लिए सिद्धनाथ मंदिर में झाड़ू पोछा का कार्य करते हैं और सरोजिनी बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है इनके पिता मजदूरी करते हैं जूनियर नेशनल खेलने के लिए इस लड़की ने पहले से ही खेत में धान काटकर अपना जूनियर नेशनल का खर्चा निकाला।