अवधेश सिंह (ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ
राजपुर कला अलीगंज,,
विकासखंड मझगवां के गांव राजपुर कला में बुधवार को डेंगू संदिग्ध दो मरीजों की मौत हो गई पिछले एक माह से रहस्य में बीमारी कस्बा राजपुर कला में त्राहि त्राहि मची हुए हैं
राजपुर कला में डेंगू महामारी इस कदर फैली हुई है कि अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है
राजपुर कला निवासी सुलेमान पिछले मंगलवार से लगातार बुखार आने के कारण बीमार थे पहले तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराते रहे तबीयत में सुधार न होने पर वह अलीगंज के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया वहां पर भी फायदा ना मिलने पर सुलेमान को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मंगलवार की रात को मौत हो गई
वहीं राजपुर कला निवासी आशा वर्कर नीलम उम्र लगभग 57 वर्ष पिछले एक सप्ताह से बुखार आने के कारण पहले तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया फिर उन्हें भी बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी बुधवार की सुबह मौत हो गई जिस गांव में फैली डेंगू की महामारी के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 11 पहुंच चुकी है जिससे गांव में हड़कंप सा मच गया है और स्वास्थ्य विभाग लगातार दावे कर रहा है कि हम लगातार मरीजों को जांच कर दवाई दे रहे हैं पर अब राजपुर कला का मरीज सरकारी हॉस्पिटल से दवा लेने में कतरा रहा है और प्राइवेट हॉस्पिटल या झोलाछाप से इलाज करा रहा है।
सीएससी प्रभारी वैभव राठौर ने बताया की आशा वर्कर नीलम को पिछले महीने डेंगू हुआ था अब उनको डेंगू नहीं था डेंगू कम से कम 3 से 4 महीने में रिपीट होता है उन्हें सांस की बीमारी थी और हम लगातार राजपुर कला में कैंप लगवा कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं