इमरान खान
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
पुलिस विभाग भी मानवता को समेटे हुए आम लोगो के बीच अपनी एक सरल पहिचान बनाने जुटी हैं बुधवार को एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय ऊसराहार पढने वाली गरीब परिवारो की सौ छात्राओं के परिवारो तक दीपावली के त्योहार पर मिठास लाने के लिए उन्हे मिठाई के डिब्बे वितरित किए एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बच्चो को मिठाई वितरित करते हुए कहा कस्तूरबा विद्यालय मे पढने वाली तमाम छात्राओं ने देश मे नाम रोशन किया है इन विद्यालयों मे बच्चो को किताब कपडो से लेकर खाना सहित सारी व्यवस्थाए निशुल्क रहती है इसलिए आप लोग मन लगाकर पढाई करे और अपने परिवार का नाम रोशन करे आपके द्वारा की गई पढाई ही आपके आने वाले भविष्य को तय करेगी पढाई कभी व्यर्थ नही जाती है जीवन के अंतिम समय तक पढाई आपके साथ रहेगी थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने छात्राओं से कहा आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस दिन रात तत्पर है कभी भी असुरक्षित महसूस करे तो तत्काल पुलिस को सूचित करे मौके पर उप निरीक्षक जगराम सिंह सहित पुलिस बल रहा मौजुद