प्राइवेट कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों की परियोजना चढ़ रही भ्रष्टाचार

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

पलेरा। (दैनिक अमर स्तंभ)खरगापुर विधानसभा की वृहद परियोजना सुजारा बांध की नहर कई तहसीलों में पहुंच चुकी है। लेकिन सुजारा बांध के अधिकारियों पर जब सवाल खड़े होने लगे तब पाया गया की नहर करीब 10 फीट नीचे गहराई में होने के बाद भी उसमें कई अवैध कनेक्शन पाए गए।
कनेक्शनधारियों का आरोप है कि हम लोगों से बांध सुजारा के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने 20-20 हजार रुपए लेकर बोला गया कि आपका साल भर के लिए कनेक्शन कर दिया गया है।
वही कनेक्शन धारी ने बताया है कि नहर विभाग के ही कई कर्मचारी मिले हुए है। जब इसकी सूचना पुलिस विभाग को लगी तो बमोरी कला थाना की पुलिस, व नहर के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मंगा कर गढ़ों को खोदा गया तो उसमें अवैध कनेक्शन पाए गए।
पुलिस के आला अधिकारियों तथा बांध सुजारा नहर परियोजना के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि नहर परियोजना की ही कुछ कर्मचारियों ने पैसे लेकर अवैध कनेक्शन किए जिसका पूरा घटनाक्रम के बारे में खुद महिलाओं ने आपबीती सुनाई उन्होंने स्पष्ट बता दिया कि हमने ₹20000 कर्ज लेकर दिए थे। उन्होंने बताया कि ना जाने कितनी लोगों ने 20 हजार रुपए देकर नहर के कर्मचारियों से कनेक्शन करवाए हैं अब यह एक जांच का विषय बन गया कि आखिर इतना बड़ा काम बगैर नहर के अधिकारियों की कौन कर सकता है। नहर के अधिकारियों का कहना है कि हमको इसमें कोई जानकारी नहीं थी। तीन दिन पहले जब हमको जानकारी मिली तो हमने थाना बमोरी कला पुलिस विभाग को सूचित किया। तब आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है मौके से 500 फीट करीब पाइपलाइन जप्त किया दूसरी जगह से भी कनेक्शन और पाइप जप्त किया। अब देखना है की खबर के चलते क्या कार्रवाई होती है और किस पर कार्रवाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...