मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) प्रशासनिक अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण कर रहे। इसके बावजूद स्थित ये है कि गोवंश सरकारी गौशालाओं में दम तोड़ दे रहे हैं।
पुरवा नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला का ताजा मामला जहां गोवंश मर रहे हैं। जबकि कई अन्ना मवेशी जानवर गौशाला में बीमार बताये जा रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से वार्ता के लिए फोन मिलाया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। कान्हा गौशाला में 225 अन्ना मवेशी रखे हुए थे। बुधवार के दिन एक अन्ना मवेशी पशु की मौत हो गई जबकि दूसरा भी मरणासन्न अवस्था में पड़ा था। गौशाला में पशु की मौत होने की खबर से नगर पंचायत प्रशासन में खलबली मच गई है। और आनन-फानन में मृत पशु को वहां से हटाया गया जबकि दूसरे बीमार पशु का उपचार तक नहीं हुआ अभी।
जहा मौके पर नगर पंचायत के लिपिक पंकज कुमार से गौवंश मरने की बात कही गई तो उन्होंने सिरे से नकारते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कहा की हमे गौवंश मरने की कोई भी सूचना नही दी गई है वहीं मौके पर इतनी बड़ी गौशाला में एक केयर टेकर था जो की वो भी छुट्टी पर चल गया है उसकी जगह पर एक बाहरी व्यक्ति को गौशाला की देख रेख के लिए रखा गया है इस गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखा जा रहा है अब देखने वाली यह बात होगी की संबंधित अधिकारी कर्मचारी इस मामले पर कोई कार्यवाही करते हैं या फिर योगी सरकार की छवि उनके अधिकारी कर्मचारी यूं ही धूमिल करते रहेंगे