मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) इस सर्दी के मौसम में जिलेभर के माफिया सक्रिय रूप से वन संपदा को हानि पहुंचाने में लगे हुए है। इन्हीं पर कार्यवाही करने के लिए वन अमला रात दिन एक कर कार्यवाहियां करने में लगा हुआ है। जिसके चलते गत रात्रि लगभग 9 बजे मुखबिर से मिली सूचना मिली कि टीकमगढ़ परिक्षेत्र के पनिहाराखेड़ा सर्किल में एक वाहन द्वारा अवैध रूप से काटी गई लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है।
मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार वन अपने से बताई गई जगह पर जाकर देखा तो वहां पनियारा खेड़ा सर्किल के वर्मा डांग ग्राम में एक पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक यूपी 94 टी 8477 था तथा वाहन मालिक का नाम बानपुर जिला ललितपुर पवन खटीक था। इस वाहन को चलाने वाले ड्राइवर का नाम मुकेश अहिरवार था के द्वारा लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी ने स्टाफ की मदद से घेराबंदी करते हुए मौके से महिन्द्रा पिकअप वाहन को जब्त किया। जिसमें अवैध रूप से काटकर परिवहन कर ले जाई जा रही नीम, चिरोल, पलाश और सेजा प्रजाति के कुल 68 नग रखे हुए थे। विभाग द्वारा वाहन सहित अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी का जब्त कर संबंधित लोगों के विरूद्ध वन अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत 233/26 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।