जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान।नेशनल पक्षी दिवस के उपलक्ष मे रक्षा संस्था व एच. जी. फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे घायल पक्षियों को बचाने के लिए एंबुलेंस सेवा चालू की गई।एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एच.जी. फ़ाउंडेशन द्वारा जीव दया की भावना से जयपुर मे घायल पक्षियों को तुरंत रेस्क्यू, प्राथमिक इलाज एवम पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध करवाई जावेगी। यह हेल्पलाइन जयपुर क्षेत्र से पक्षियों का रेस्क्यू, इलाज और पुनर्वास की सेवाएं प्रधान करेगा। इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत, रक्षा पक्षी हेल्पलाइन सभी को इस महत्वपूर्ण कार्य में साथी बनने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि हम साथ मिलकर पक्षियों की सुरक्षा में योगदान कर सकें। इस अवसर एच. जी. इंफ्रा से सीएसआर हेड सिद्धार्थ शर्मा व मैनेजर तरुण शर्मा व रक्षा के रोहित गंगवाल, विनम्र जैन, दीपाली सैन, मयूर शर्मा, एलएसए राजदीप चौधरी मौके पर उपस्थित रहे।