मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। सराफा एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
सर्राफा एसोसिएशन के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष धनीराम सोनी ने बताया कि 2 जनवरी को स्वर्णकार मंदिर में संगठन के चुनाव आयोजित हुए थे। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष भरत सोनी को एक बार फिर संगठन का अध्यक्ष चुना गया है।
आज आदिवासी बस्ती स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्राफा एसोसिएशन के सभी सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सर्राफा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देकर समाज के हित में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो में लगातार सराफा दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस को राजगढ़ सहित अन्य जिलों में जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में नगदी कम से कम रखें।
इसके अलावा सोने चांदी के जेवरात मजबूत लॉकर में रखे जाएं। ताकि दुकानदारों के साथ-साथ पुलिस भी सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में सर्राफा एसोसिएशन की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ लोगों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थित
कमल चंद्र सर्राफ, सुरेंद्र सोनी, धनीराम सोनी, पवन घुवारा, जिनेंद्र घुवारा, अभिषेक सोनी, एमडी सोनी, अभिनव अग्रवाल, रोहित बेसाखिया, मुकेश नायक, राजा जैन सहित सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।