विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाईल वैन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसर गांव-गांव में जाकर कर रहा है। इसी कड़ी आज जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड ग्राम भौंता, ग्राम पसौरी तथा नाराणपुर विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम कंजिया और ग्राम घटई एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम जाडहरी तथा आमाडांड पहुंचा। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन कराया जा रहा है। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक ग्राम स्तरीय गठित स्वागत समिति तथा उत्सव समिति के माध्यम से विकसित भारत संकल्प रथ का स्वागत किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा योजना से हुए लाभ को वे मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत साझा कर रहे है।
इस अवसर पर आज देवकुंवर को आयुष्मान कार्ड, श्रीमती समरिया को उज्ज्वला योजना तथा जयलाल को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक एवं पोषण आहार के लिए विभिन्न हरी सब्जी, स्थानीय व्यंजनों से रंगोली बनाकर महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री का रिकार्डेड उद्बोधन, फिल्म का प्रदर्शन, 300 कैलेण्डर का वितरण, 300 व्हाउचर वितरण, 50 नग बुकलेट तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस दौरान शिविर में पीएम जनमन अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान के तहत सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूर दराज गांव मे मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, तथा हर गांव में मोबाइल नेटवर्क के बारे में भी बताया जा रहा है।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि खास रिपोर्ट