महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / बर्रा पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर दक्षिण के निर्देश में व एसीपी नौबस्ता के पर्यवेक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक बर्रा के नेतृत्व में बर्रा पुलिस द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2024 को आलोक कुमार पुत्र दिनेश वर्मा निवासी मकान नंबर 208 एलआईजी जरौली फेस-1 थाना बर्रा कानपुर नगर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी जिसके स्थानांतरण होने के पश्चात मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उप निरीक्षक पखंण्डु राम द्वारा संपादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में अभियुक्त अजय ठाकुर उर्फ अजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2024 को एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उपायुक्त दक्षिण गठित टीम द्वारा सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 28 फरवरी 2024 को वांछित/इनामिया अभियुक्त अजय ठाकुर उर्फ अजय सिंह (25) पुत्र मुन्ना सिंह निवासी प्लॉट नंबर 5 जरौली फेस-1 थाना बर्रा कानपुर नगर को मकान नंबर बी 14 गौरी शंकर एन्कलेव प्रेम नगर जिला रोहिणी दिल्ली के पास से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बर्रा थाना प्र0 नि0 तेज बहादुर सिंह, उ0नि0 सैयद जुबैर शरीफ थाना घाटमपुर, उ0नि0 दीपक गिरी, उ0नि0 सनित मलिक प्रभारी साइबर सेल दक्षिण जोंन कानपुर नगर, उ0नि0 पखण्डु राम चौकी प्रभारी बर्रा, हे0का0 अजय सेंगर सर्विलांस सेल, का0 सोवित तोमर सर्विलांस सेल दक्षिण कानपुर नगर शामिल रहें।