मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ नगर परिषद क्षेत्र के छतवारा चौक स्थित मां भारती पब्लिक स्कूल में नवोदय सैनिक स्कूल नेतरहाट आदि विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा पर आधारित मां भारती कॉम्पिटेटिव एक्जाम आयोजित हुआ। जिसमें संचालक अवधेश कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में पिंटू कुमार चौरसिया , अंकित , आनंद , दिलीप , विक्की , सूरज आदि शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस आयोजित परीक्षा अंतर्गत विद्यालय में प्रथम स्थान पर निभा कुमारी , द्वितीय स्थान पर सुयश दक्ष, अंश राज, प्राची सिंह तथा तृतीय स्थान पर प्रिंस चौधरी तो वर्गवार टॉप स्थान पर शारिया नाज, सुप्रिया, साक्षी, निक्की, जानवी, समर, आदित्य, रोहित, अंकुश, पायल, शिव, विवान, नंदिनी, उत्कर्ष, अनुष्का आदि बच्चों ने कब्जा जमाया। संचालक ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि यदि आप इसी तरह मेहनत करते रहे तो अपना नाम पूरे विश्व में फैला सकते हैं।