जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर– हर वर्ष की भांति झोटवाड़ा पंचायत समिति के सामने स्थित माँ वक्रांगी मंदिर में पाटोंत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम माँ का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराकर ऋतु पुष्पों से भव्य झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में अनिल कुमार बोहरा, राहुल बोहरा व विकास बोहरा प्रमुख यजमान रहे। कार्यक्रम में भजन एवं फागोत्सव तथा हवन का आयोजन किया गया, जिसमें मातृशक्ति सहित सभी भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ततपश्चात महाआरती व पंगत प्रसादी की गई, जिसमें समाज बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण कर माँ वक्रांगी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सेविका डॉक्टर श्वेता शर्मा ने अपने मधुर स्वर में भजनों द्वारा माँ को रिझाया, साथ ही किरण चौधरी, रूपल साहू, सरोज सोनी, सुमन खंडेलवाल, समस्त भजन मंडली एवं उपस्थित मातृशक्ति ने अलग-अलग भगवान कृष्ण व माता को रिझाने के लिए अपनी अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।