विवेकानंद पांडेय की रिपोर्ट
आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर चेतेश्वर धाम परिसर में आगामी महाशिवरात्रि, व होली पर्व तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया, तथा कहा कि त्योहार पर कोई भी खलल डालने का कोशिश करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें त्योहार पर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर चेतेश्वर धाम चितारा महमूदपुर परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए कहा। बैठक में थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने कहा कि आप लोग आगामी पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, चौकी इंचार्ज मार्टिनगंज धर्मेंद्र कुमार, हे०का० शम्भूनाथ, संजीत कुमार, दिग्विजय पाल, रविशंकर उपाध्याय, मंदिर व्यवस्थापक अमित यादव, अध्यक्ष विनोद यादव , भगौती प्रसाद श्रीवास्तव श्रीवास्तव , राजेश सिंह, आदि लोग मौजूद थे।