मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित शिवलोक महिला डिग्री कॉलेज मे स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बी. एड. की छात्राओ को स्मार्टफोन वितरण का हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सभापति विधानपरिषद / सांसद चौ. सुखराम सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओ को तकनीकी का उचित प्रयोग कर विधि के क्षेत्र मे निरंतर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हुए स्मार्टफोन को वितरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक चौ. मोहित यादव ने छात्राओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. माया यादव एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।