महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के प्रतिष्ठित कैरियर कंसल्टेंट प्रदीप कुमार को गुरुग्राम में आयोजित इंडियन ग्लोरी अवार्ड समारोह में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के जी बालाकृष्णन,1983 क्रिकेट वर्ल्ड टीम का हिस्सा रहे मदनलाल ,डेनमार्क की राजदूत,जाम्बिया के राजदूत,क्रिएटिव डायरेक्टर हेमंत सूद,मेजर जनरल संजय राय,वर्ल्ड पीस अम्बेसडर संयुक्त राष्ट्र संघ संग्राम माली सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनँगा कुमार पटनायक रहे। प्रदीप कुमार जो पहले ही अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। जो उनके कैरियर कॉउंसलिंग कैरियर में मील का पत्थर साबित हुआ। इंडियन ग्लोरी अवार्ड जो गुरुग्राम में अपनी तरह का पहला आयोजन था ने अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान किया। प्रदीप का काम उत्कृष्ट रहा। जिसने महोत्सव में आये दर्शकों और मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का ध्यान आकर्षित किया। आभार व्यक्त करते हुए प्रदीप ने कहा इतने प्रतिष्ठित आयोजन में सम्मान पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह मुझे अपनी कैरियर मार्गदर्शन यात्रा जारी रखने और कैरियर कॉउंसलिंग की दुनिया मे सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। प्रदीप कुमार जी ने 2008 में कॉउंसलिंग स्टार्ट की थी !आज उनकी संस्था को 16 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं!इस बीच मे 1 लाख से अधिक छात्रों की ऑनलाइन ,20000 से अधिक छात्रों की ऑफलाइन कॉउंसलिंग कर चुके हैं!इनकी संस्था www.jdstudyabroad.comबिभिन्न सिटी में कैरियर गाइडेन्स सेमिनार भी आयोजित करती है!प्रदीप कुमार बताते हैं!जब छात्र सीनिअर सेकंडरी परीक्षा पास करता है!तो वो समझ नही पाता है!किस दिशा में कैरियर बनाएं!कौन से फॉर्म अप्लाई करें कैसे करें!ऐसे छात्रों को कॉउंसलिंग कर उसे एक दिशा प्रदान करते हैं!