महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आपको बता दे बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के अजीतगंज कॉलोनी का मामला सामने आया है जहां पर एक विधवा बुजुर्ग महिला एवं उसके बच्चों को परिवार के लोग ही पूरे मकान पर कब्जा करने के नियत से घर में पेशाब लेट्रिन जाने में लगाई रोक, विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट कर हत्या कर देने की दी धमकी, पीड़ित विधवा बुजुर्ग महिला राबिया बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद आजम निवासिनी 33/ 6 अजीतगंज कॉलोनी में रहती है। मीडिया को बयान देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है उसके देवर मुअज्जम की नियत मकान पर खराब हो गई और वह पूरे मकान पर कब्जा करने की नियत से आए दिन विधवा महिला उसके बच्चों के साथ गाली गलौज मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है। बीते 25 फरवरी 2024 को सुबह पीड़ित राबिया बेगम शौच क्रिया के लिए घर में बनी लैट्रिन जा रही थी उसी समय देवर मुअज्जम उसकी पत्नी यासमीन लड़का फैजी लड़की बुशरा ने गाली गलौज करते हुए लैट्रिन का दरवाजा बंद कर दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो मुअज्जम ने थप्पड़ो से पीटा और बाल पकड़ कर धमकी दिया कि अगर तूने पुलिस से शिकायत किया तो चापड़ से बोटी बोटी काट कर कुत्तों को खिला देंगे। थाना पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी पुलिस मेरी मुट्ठी में रहती है। इससे पूर्व में भी कई बार उपरोक्त लोग मारपीट कर चुके हैं परंतु रिपोर्ट दर्ज ना होने के कारण उनके हौसले बुलंद है। पीड़ित विधवा महिला ने संबंधित पुलिस से लेकर आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।