पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / जगह-जगह क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में जिज्ञासा भारती जा रही है इसी प्रकरण में सिंचाई विभाग द्वारा चार दिवसीय मैच का कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इरीगेशन स्पोर्ट क्लब कानपुर के सचिव अमित कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी सिंचाई विभाग के विभागीय अधिकरारियों और कर्मचारियों के बीच होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डी ए वी ग्राउंड कानपुर में बैराज ब्लास्टर कानपुर और ट्यूबवेल इलेवन स्टार कानपुर के बीच खेला गया जिसमें ट्यूबवेल इलेवन स्टार विजयी रहा मैन ऑफ़ द मैच संदीप सिंह, मन ऑफ़ सीरीज़ अमित यादव,बेस्ट बैट्समैन श्याम पांडेय, बेस्ट बॉलर अमीन रहे आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक सचान,तौफ़ीक़ आलम, अनिल यादव , भानु सिंह, योगेन्द्र कुमार, संजय यादव आदि लोगो की उपस्थित रहे।