महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / युग दधीचि देहदान महायज्ञ में विगत दो माह में महादानियों ने अपनी देह चिकित्सा जगत को समर्पित की है आज उन सभी को मेडिकल कालेज में युग दधीचि अभियान के बैनर तले श्रद्धांजलि व युग दधीचि सम्मान समर्पित किया गया। सभा का प्रारम्भ कैप्टन जगतवीर सिहं द्रोण ने सभी देहदानियों को शब्द श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि देहदान सबसे बड़ा दान होता है। मुख्य वक्ता मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एस के कटियार ने कहा कि इस अभियान को प्रारम्भ होते देखा है और आज यह जिस ऊँचाई पर है यह सेंगर दम्पति की त्याग व तपस्या का फल है। विशिष्ट अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने दिवंगत देहदानियों के परिजनों को मालायें एवं अंगवस्त्र समर्पित करते हुए कहा कि महर्षि दधीचि की परंपरा में खुद को राष्ट्र हित समर्पित करने वाले युगों युगों तक याद रखे जाएंगे। डॉ प्रदीप दीक्षित एवं डॉ उमेश पालीवाल ने सभी को सम्मान पत्र से विभूषित किया। सभा का संचालन अभियान के संस्थापक अध्यक्ष मनोज सेंगर ने व संयोजन महासचिव माधवी सेंगर ने किया। इसमे प्रमुख रूप से रविकान्त तिवारी, रूक्मणी तोमर, प्रकाश धवन एवं एनाटमी विभाग से डॉ अलका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सभा का समापन वैदिक मन्त्रोच्चार एवं शान्ति पाठ से किया गया।
जिन्हें दिया गया मरणोपरान्त युग दधीचि सम्मान
स्मृति शेष डॉ बद्री नारायण तिवारी, स्व0 निर्मल देवी कटियार, स्व0 प्रभात कुमार अग्रवाल, स्व0 राम स्वरूप उत्तम, स्व0 देवेन्द्र प्रकाश गुप्त एवं स्व0 मदन लाल ऐलावादी,
जिन परिजनों ने प्राप्त किया सम्मान
विजय नारायण तिवारी मुकुल’ (पुत्र) क्रान्ति कुमार कटियार (पुत्र) ऋषि अग्रवाल (पुत्र) अरुणकुमार उत्तम (पुत्र) विनोद कुमार गुप्त (पुत्र) एवं सुरेश कुमार मौजूद रहे।