मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई अलग-अलग पंचायतों में पहूंचकर महुआ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाई जा रही है। प्रत्येक लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने और नुकसान होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं। आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग व आपदा विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। बताते चलें कि इस अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अनुमंडल अधिकारी ओंकार नाथ सिंह के द्वारा गांव व पंचायत में भ्रमण के साथ विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दे रहे हैं। गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाई जाए, इसे लेकर माकड्रील कर लोगों को बताया जा रहा है। इसके अलावा कला जत्था के कलाकार गांव देहात में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं अन्य माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।