अवधेश सिंह (बरेली मंडल ब्यूरो चीफ) दैनिक अमर स्तंभ
आंवला,, जनपद बरेली की तहसील आंवला में नगर पालिका परिषद आंवला द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं और उनमें तेजी भी दिखाई दे रही है लगातार नया निर्माण कार्य कराया जा रहा है और शहर में कई मार्गो से निकलना आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था वह अब सही कर दिया गया है आपको बता दें कि प्रतिदिन आंवला अध्यक्ष सैयद आबिद अली अपनी टीम के साथ शहर का गली-गली मोहल्ले में भ्रमण करते हैं ताकि कहीं कोई शहर वासी परेशान ना हो और जनता की परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं जब उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ ली थी तभी से विकास के कार्यों पर काम करने में जुट गए जिससे शहर वासी को राहत की सांस ले सकें इसलिए उन्हें विकास पुरुष सय्यदआबिद अली भी कहते हैं सय्यद आबिद अली क्षेत्र वासियों के लिए किसी मसीहा से काम नहीं नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि आंवला की जनता उन्हें विकास पुरुष होने के नाते सय्यद आबिद अली एक जनसेवक भी हैं