अवधेश सिंह( मंडल ब्यूरो चीफ बरेली) दैनिक अमर स्तंभ
आंवला,अलीगंज,, अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर खालसा चौराहे पर गांव के शिक्षक जगराम सिंह पुत्र खंदारी लाल निवासी शेखुपुर खालसा शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे घर से खेत देखने चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी अलीगंज तरफ से तेज रफ्तार से अज्ञात डंपर ने शिक्षक जगराम सिंह को कुचल दिया जिससे गाड़ी के नीचे आ जाने से दोनों पैर गंभीर रूप से कुचल गए रोड पर घूम रहे कुछ लोगों ने यह हादसा देखा वह मौके पर पहुंच गए मौका पाकर डंपर चालक तेज रफ्तार से डंपर लेकर भाग गया तभी मौके पर मौजूद लोगों ने घर पर सूचना दी मौके पर परिजनों ने पीआरबी को सूचना दी मौके पर पीआरबी पहुंची उन्होंने थाना अलीगंज में सूचना दी मौके पर थाना अलीगंज का स्टाफ पहुंचा और उन्होंने निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम सेखुपुर खालसा के शिक्षक जगराम के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए हैं उनके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया
उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है डॉक्टर का कहना है कि दोनों पर कुचल कर बेकार हो गए हैं उनकी तबीयत सीरियस है यह सही हो जाएंगे तब उनके दोनों पर काटने लायक हैं
,,थाना अलीगंज के हलका नंबर दो के दरोगा महेश चंद्र ने बताया सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंचा तब तक उनके परिजन जगराम सिंह को निजी वाहन से अस्पताल ले जा चुके थे बताया जा रहा था कि उनके दोनों पर बुरी तरह कुचल गए हैं और काफी खून बह रहा था परिजनों से तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी