पुलिस के लिए चुनौती बने चोर, कर रहे वारदात दर वारदात भंडारे खाने आय व्यक्ती की बाइक चोरी 1 महीने 10 दिन में छ चोरिया नही हुआ खुलासा

इटावा/ताखा (अमर स्तंभ)
जहां इटावा पुलिस चोरों के मुंह से लोहा निकालने की बात करती है वहीं ऊसराहार पुलिस चोरों को रोकने में नाकाम दिख रही है चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। रोजाना कहीं न कहीं चोरी की वारदात हो रही है। वहीं, बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा करने वाली पुलिस मामलों का अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में बदमाश बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऊसराहार थाना क्षेत्र में बीती रात बुधवार को ऋषि यादव पुत्र सर्वेश कुमार ग्राम नगला रमू थाना किशनी अपनी बाइक से ऊसराहार क्षेत्र के उदयपुर कला में भागवत का भंडारा खाने आया था तो उसने अपनी बाइक स्प्लेंडर उप 84 एड 2623 को खड़ा कर भंडारा खाने चला गया जब वह खाना खाकर वापस आय तो देखा वहा बाइक नही थीं आसपास खोजबीन की पर पता नही चल सका इस घटना सूचना पुलिस ऊसराहार पुलिस को दी तो उन्होने हुईं पहले चोरी की तरह अश्वशन दे दिया ऊसराहार थाना अध्यक्ष बेचन कुमार सिंह को थाने का चार्ज संभाले 1 महीना 10दिन हुए लेकीन चोरी की छ बरदाते हो चुकी है परन्तु एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम रहे

*चोरी की हुई बरदाते*
इस घटना से पहले 12फरवरी को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतिया के रहने वाले संजय के सुनसान मकान से 1 लाख के जेवरात चोरों ने पार कर दिए थे, वही 15 फरवरी को कस्बे ऊसराहार के रहने वाले हरि बाबू शर्मा के यहां से 2 लाख 50 हजार रुपए का सामान और भाई के इलाज़ के लिए रखे पैसे पार कर दिए थे, वही 16 फरवरी को पुरैला के रहने वाले अनिल कुमार की डीजे की दुकान से सामान पार कर दिया था वही 25 फरवरी की बीती रात को ऊसराहार थाने के समीप बने कालिका माता मन्दिर में से चोरी जिसमे चांदी का मुकुट, क्षत्र, कटोरी, दानपत्र व उसमे रखे पैसे ,27 फरवरी को गुंदेला के रहने वाले संजीव यादव के घर से दो भैंसे चोरी हों गई थीं
पुलिस ने इन सब मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस अभी तक चोरों को तक नहीं पहुंच पाई है। एसएसपी ने चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों को रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...