पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के कानपुर आगमन पर सेंट्रल स्टेशन पर सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल द्वारा स्वागत किया गया!भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी गणेश मंदिर कैनल रोड से घंटाघर की ओर प्रस्थान कर रहे थे चौराहे में बगल में लगी हुई प्रतिमा चौधरी चरण सिंह की लोगों ने वहां आवाज भी लगाई थी चौधरी साहब पर माला डाल दे परंतु उन्होंने अनसुनी करके आगे बढ़ गए नगर में इसको लेकर काफी चर्चा है। स्वागत करने वालों में सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष ,अश्वनी त्रिवेदी शाकिर अली नीरज सिंह चंदेल एडवोकेट मोहम्मद जावेद रॉबिल गुप्ता मोहम्मद इकराम दीपक शर्मा चंद जबर मोहम्मद असलम मोहम्मद नसीम आज काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे!