जयपुर। श्री माध्व गौड़ेश्वर मंडल की ओर से मनाए जा रहे गौरांग महाप्रभु के 538वें जन्म महामहोत्सव-2024 के अंतर्गत बुधवार को चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर में जगन्नाथोत्सव मनाया गया। इस मौके पर गोविंद देवजी और गौरांग महाप्रभु की मनमोहक झांकी सजाकर बधाइगान किया गया। गोविंद देवजी मंदिर के महंत, मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी, राधा दामोदर मंदिर के महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में वैष्णव भक्तों ने भक्तिभाव से संगीतमय बधाइगान किया। गोपाल लाल, आशीष, अश्विन कुमार अग्रवाल एवं अन्य ने वैष्णव भक्तों का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि जयंती महोत्सव 13 जून तक अलग-अलग मंदिरों और वैष्णवजनों के घरों पर आयोजित होगा।