महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पुलिस उपयुक्त पश्चिम विजय ढूल ने बुधवार को थाना कल्यानपुर के विवेचको का अर्दली रूम किया। अर्दली रूम के दौरान सभी के पास मौजूद विवेचनाओं की समीक्षा की कुछ विवेचको की लंबित विवेचना की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानों पर आइजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस उपायुक्त ने सभी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय विवेचना पूरे करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वांछित अभियुक्तों व वारंटियो गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, भूमि सम्बन्धित विवादों का समाधान, रात्रि में चौराहों तिराहे चेकिंग करके अपराधियों पर रोक लगाने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर मौजूद रहे।