एआरएम जगदीश प्रसाद की मनमानी का मामला हुआ उजागर
लखनऊ (अमर स्तम्भ) यूपी परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र उपनगरीय,हैदरगढ़ डिपो की केंद्र प्रभारी राधा प्रधान के मनमाने संचालन,उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर ओवरराइट, सहित हिट एंड रन मामले में शून्य संचालन की शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी से की गई थी। इतना ही नहीं उपनगरीय डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद ने केंद्र प्रभारी राधा प्रधान के निलंबन की संस्तुति क्षेत्रीय प्रबंधक से की थी। मामले पर संज्ञान ना लेकर कुछ उच्चाधिकारियों के द्वारा मामले को फाईलो में दबा दिया गया था।
पुनः शिकायत के आधार पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक से 12 मार्च को केंद्र प्रभारी राधा प्रधान के विरुद्ध प्राप्त परिवाद उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के उपनगरीय शाखा मंत्री ने 16 फरवरी 2024 को केंद्र प्रभारी की शिकायत प्रेषित की थी। केंद्र प्रभारी राधा प्रधान के विरुद्ध परिवाद प्रेषित करते हुए पत्र में उल्लेखित तत्वों की जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद के द्वारा सही जांच न करके क्षेत्रीय प्रबंधक को भ्रमित जांच प्रेषित करने का मामला सामने आया है। आपको बताते हैं कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद से क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा केंद्र प्रभारी राधा प्रधान की दो बार जांच मांगी जा चुकी है। लेकिन अभी तक जगदीश प्रसाद ने केंद्र प्रभारी की निष्पक्ष जांच प्रेषित नहीं की है। विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के कार्यालय सहायक प्रथम अरुण कुमार, विक्रम सरोज, जगदीश प्रसाद की केंद्र प्रभारी से सांठ -गाठ का मामला बताया जा रहा है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जब क्षेत्रीय प्रबंधक ने केंद्र प्रभारी के निलंबन की संस्तुति की थी और उसके बाद केंद्र प्रभारी को बचाने में लगे हुए हैं। तो मामला क्या है। संबंधित मामले की जानकारी के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया परंतु उत्तर नहीं दिया।
विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी में उपनगरीय, हैदरगढ़, डिपो में भ्रष्टाचार ने उच्च सीमा को पार कर दिया है डिपो में संविदा परिचालक पीआरडी फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर ड्यूटी कर रहे हैं। बरेली क्षेत्र से स्थानांतरण होकर आये संविदा परिचालक सुशील अवस्थी पीआरडी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने में कार्यालय सहायक प्रथम अरुण कुमार और विक्रम सरोज का भी नाम सामने आ रहा है। इतना नहीं उपनगरीय डिपो में कार्यरत संविदा परिचालक मनोज कुमार,अजय यादव, रविकेश संविदा परिचालक ड्यूटी कर रहे हैं। लखनऊ क्षेत्र के कैसरबाग, चारबाग, अवध, रायबरेली,बाराबंकी डिपो में भी पीआरडी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर ड्यूटी करवाई जा रही है।