विवेकानंद पांडेय की रिपोर्ट
गरीबी उन्मूलन सेवा समिति के बैनर तले आयोजित हुआ सामूहिक विवाह
दीदारगंज – आजमगढ़
गरीबी उन्मूलन सेवा समिति महुंजा नेवादा मार्टिनगंज के बैनर तले छ: कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन डीहबाबा स्थान मार्टिनगंज के परिसर में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
समारोह में मुख्य अतिथि सेवा समिति के संरक्षक रमेश जायसवाल “गुड्डू” (जिलाध्यक्ष वैश्य समाज आजमगढ़), अध्यक्ष अमर बहादुर, सुनील जायसवाल प्रधान, ने कहा कि सामूहिक विवाह आज महंगाई के दौर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जरूरत बन गए हैं। ऐसे कार्यक्रमों में उन लोगों की बेटियों के हाथ पीले हो जाते है, जो शादी का महंगा खर्च नहीं उठा सकते हैं। समिति की ओर से उन्हें गृहस्थी के उपयोग में आने वाला सामान भी दिया जाता है। उन्होंने सभी जोड़ों के सुखमय जीवन की कामना की।
सामूहिक विवाह में गरीबी उन्मूलन सेवा समिति महुंजा के संरक्षक रमेश जायसवाल गुड्डू ने कहा कि समिति के माध्यम से हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है ताकि गरीब परिवार के बेटे बेटियों के हाथ पीले हो सके। समाज के लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में आगे आना चाहिए। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी जोड़ो को दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री भेंटकर आशीर्वाद देकर विदा किया। इस दौरान अश्वनी कुमार संग प्रतिमा, शनि कुमार संग सोनी, सुरज संग रंजना, सचिन कुमार संग कविता, शिवा संग बबिता, रबी संग बंदना विवाह बंधन में बंधे। सभी वैवाहिक रस्में विधि विधान से हुई। इस मौके परकृष्णा वर्मा, संदीप यादव बीडीसी, मोनू सभासद, रणधीर, अरविंद सोनी, बालचंद सहित बर बधू पक्ष के लोग मौजूद थे।