ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस
हाथरस/सिकंदराराऊ आज सिकंदरा राऊ तहसील में आँल यूपी स्टाम्प बैंडर एसोसियेशन के तत्वावधान में एक विदाई समारोह तहसील परिसर में विजेन्द्र सिंह जाटव की अध्यक्षता एवं अमर सिंह बघेल तहसील अध्यक्ष के संचालन में सम्पन्न हुआ। बच्चू सिंह मुख्य रोकडिया चीफ हाथरस के सेवानिवृत होने पर स्टाम्प बिक्रेताओं ने स्मृति चिहन, फूलमालाओ व शाल उढाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि के रुप में एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव. व विशिष्ट अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद की सभी तहसीलो में कार्यरत रहे व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी व मधुर व्यवहार के नेक दिल इंसान है, सभी से हमेशा अपने कार्यकाल मे सौभ्य व्यवहार किया
समारोह में देवीराम बघेल, श्याम यादव, बीरेन्द्र यादव, शैलेंद्र कुमार जाटव, लाखन सिंह बघेल, रिंकू यादव, राजकुमार सुशील, लाल सिह बघेल, आनंद वर्मा, देवा बघेल, नरेश कुमार, देवेंद्र बघेल, आदि