मो.फारुक संवाददाता ।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) ईद उल फितर की नमाज गुरुवार को नगर स्थित ईदगाह समेत 16 स्थानों पर नमाजियों ने नमाज अदाकर हिंदुस्तान मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी गयी। साथ ही लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वही सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए थे।

गुरुवार सुबह नये परिधान पहनकर बच्चे व नव युवको तथा बुर्जगों ने नगर स्थित ईदगाह में मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती ने नमाजियों को नमाज अदा करायी साथ ही ग्रामीण अचंलो में तौरा, मर्दनखेड़ा, रैकड़, मिर्रीकला, भाटमऊ चमियानी, कायमपुर, बैगांव में ईद की नमाज अदा करके लोग एक दूसरे के गले मिले। तथा घरो में सेवइया व अन्य चीजें खिलायी। इस दौरान अजीम बाबा, सरफुद्दीन वारसी, बाबू खां, मो हारुन खां , वसीम अहमद, अकील अहमद, तौफीक खान, फैसल खान, अदीब हसन, खालिद, जमील, गुल्लू, ताज, अजमेरी, आदि ने मुबारकबाद दी। वहीं सुरक्षा की द्रष्टिगत से एसडीएम रणवीर सिंह व सी ओ सोमेंद्र विश्वास, तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी कुवर बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक सियाराम चौरसिया आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here