भोपाल सिहं
रायपुर सादात 17 अप्रैल अवैध रूप से संचालित जच्चा बच्चा केंद्र पर एक महिला को नो सिखिया चिकित्सकों ने प्रसव पीड़ा होने पर एक पलंग पर डालकर ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया महिला की प्रसव के दौरान हालत चिंताजनक हो गई तो जच्चा बच्चा केंद्र के संचालक नो सीखिए चिकित्सकों ने महिला को मरणासन्न स्थिति में नजीबाबाद रेफर कर दिया वहां एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करने के बाद जच्चा की थोड़ी ही देर बाद मृत्यु हो गई घटना के बाद केंद्र संचालक फरार हो गए सूचना पर पहुंचे नोडल अधिकारी ने केंद्र पर सील लगा दी और केंद्र संचालक चिकित्सकों को तीन दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है। यदि संतोष जनक उत्तर ना दिया गया तो आरोपी चिकित्सकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी ग्राम रायपुर सादात में चुड़ैली की पुलिया पर करीब 15 दिन पूर्व एक महिला चिकित्सक ने वंश नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केंद्र के नाम से चिकित्सालय खोला था बोर्ड पर महिला ने अपनी डिग्री बी ई एम एस लिखी और अन्य बड़ी-बड़ी डिग्री लिखवा कर गांव के लोगों को गुमराह किया ग्राम चमरू नवादा पंचायत बेदार वक्तपुर जादू निवासी पवन की पत्नी पूजा 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर वश नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र पर परिजन ले गए रात्रि करीब 12:00 बजे केंद्र की संचालक डॉक्टर प्रियंका सैनी बी ई एम एस ने जच्चा के परिजनों से बड़ा ऑपरेशन करने की सलाह दी परिजनों ने ऑपरेशन की हामी भर दी और उसकी फीस भी जमा कर दी जच्चा के पति पवन का आरोप है डॉक्टर सैनी ने फोन करके नजीबाबाद से दो नोंसिखया यूवको को बुला लिया उन्होंने एक सादे पलंग पर पूजा को लिटा कर बड़ा ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के बाद पूजा को ब्लीडिंग होने लगी और उसकी हालत बिगड़ती गई ब्लड प्रेशर डाउन होने लगा तभी नौसिखिया चिकित्सक घबरा गए और ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों ने मरणासन्न स्थिति में महिला को रात्रि में ही नजीबाबाद के लिए रेफर कर दिया नजीबाबाद चिकित्सालय में भर्ती करने के बाद थोड़ी ही देर बाद महिला की मृत्यु हो गई ऑपरेशन से महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों ने घटना की सूचना नगीना देहात पुलिस को दी और मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया घटना के बाद मृतका के परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। घटना के बाद अवैध रूप से संचालित जच्चा बच्चा केंद्र का स्टाफ फरार हो गया सूचना पर नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद देशवाल तथा डाटा एंटी ऑपरेटर जफर रजा जैदी की टीम रायपुर सादात वंश नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर पहुंची और केंद्र पर सील लगा दी केंद्र संचालिका के नाम नोटिस चस्पा कर कागजात दिखाने का तीन दिन का समय नोडल अधिकारी ने दिया है। डॉक्टर प्रमोद देशवाल ने बताया सही उत्तर और कागजात न दिखाने की स्थिति में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी उन्होंने कहा अनाधिकृत कोई भी ओटी संचालित नहीं होने दी जाएगी आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।