राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार के कर्मचारी हितार्थ आदेश निरस्त कर राज्य कर्मचारियों शिक्षकों पेंशन रो आदि को दी सौगात ,,,,,,,,,,, 1 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मिलने वाली पारिवारिक पेंशन अब नहीं मिलेगी। वर्तमान राजस्थान सरकार ने अच्छे दिनों का आगाज कर दिया है । सरकार हमारे बजट के अंपर आरी चला चला कर कर्मचारी का अहित करने मेें कहीं कसर नही छोड रही है । अब तो जागो साथियो । अब तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करो साथियो। वर्ना सरकारी कर्मियों व उनके परिजनों को बुढापे में तिरस्कार, अपमान का दंश झेल कर तिल तिल मरने के लिए मजबूर होना पडेगा। सिर्फ हाथ मलने पछताने व अफसोस कै अलावा कुछ नहीं बचेगा। हमारी राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश ऐसे आदेश का विरोध करती है । सुनील अमर टैगोर ( प्रदेश संगठन मंत्री) राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश।