जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ (अंतराष्ट्रीय)
जयपुर। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अगले माह में राजधानी जयपुर के लालचंदपुरा गांव में 3 दिन की तक दरबार लगाएंगे। हनुमान ग्राम सेवा समिति की ओर से 30 मई से 1जून 2024 तक तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा एवम दिव्य दरबार का भव्य आयोजन निवारू रोड स्थित लालचंदपुरा गांव में किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह के दौरान 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में उनके आगमन की सूचना पर न केवल जयपुर जिले में ही नही बल्कि प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से आने वालों में उत्साह का माहोल बना हुआ है। कार्यक्रम की लालचंद पुरा गांव में यादव चैंबर और बिल्डर फर्म पर हनुमान ग्राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ रूप रेखा को लेकर विशेष मीटिंग आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि आयोजन का प्रथम निमंत्रण 21अप्रैल को मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर में भगवान श्री गणेश को दिया गया।जहाँ मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव, शोरभ राघवेंद्र महाराज,दीपक शर्मा,नवरत्न जांगिड़, बजरंग शर्मा, कविता,ममता,दिव्या, लव कुमार, कानाराम,धर्मेंद्र शिंध आदि मौजूद रहे। यादव ने आगे बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन ऐतिहासिक कलश यात्रा,108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। तथा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर गांव के प्रमुख मार्ग से होकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। जिनका ग्रामवासी और कई सामाजिक संगठन द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ अभिनंदन किया जाएगा। कलश यात्रा ढोल नगाड़ा और बैंड बाजों के साथ शाही अंदाज में निकलेगी।इसी के साथ आयोजन में असुविधाओं से बचाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। ताकि हजारों लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। मीटिंग में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव, स्वामी सौरव राघवेंद्र आचार्य महाराज, दिव्या शर्मा, नवरत्न जांगिड़, संदीप, मोहनलाल यादव, धर्मेंद्र सिंह तोमर, कविता गुप्ता,गीता, राजू, अनूप पारीक, अश्वनी सिंह चारण,रजनीश मेघवाल, शत्रुंज कुमार सिंह,राधा शर्मा, शोभा भार्गव,रामनिवास, सरोज शर्मा, पूजा, मोहित तिवारी, राजकुमार गुप्ता, ताराचंद सोनी, हर्ष सोनी, श्रीकांत प्रजापत, प्रियंका शर्मा, लोकेश कुमावत, बहादुर सिंह राठौड़,मुकेश सिंह, हीरालाल यादव, अजय कुमार सिंह, सुमन देवी, सुमन, रुचि सैनी, चंचल भार्गव, युवराज भार्गव, सुरेश लाठी,निर्मल सोलंकी, गोपाल सैनी,राशि सक्सेना,हिमांशु शर्मा, ललित राठौर, हेमंत कुमार शर्मा,राम सिंह, विकास सोनी, दिलीप वर्मा आदि हनुमान ग्राम सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।