पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर नगर के पाश इलाके सर्वोदय नगर में मेडी हेल्प हॉस्पिटल मानकों को दरकिनार कर मरीज और तीमारदारों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। डॉ विकास सेंगर के कर्मचारी आसपास के मकान में मेडिकल कचरा फेंक देते हैं जिससे काफी गंदगी और बीमारियों का भय बना रहता है पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया की मकान के बगल की गैलरी को पूरी तरह से ढक दिया गया है और बाहर अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा है कई मंजिल बिल्डिंग बिना मानकों के तान दी गई है कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी कान में तेल डालकर बैठे हुए इसके साथ ही अस्पताल में अगर आग लग जाती है तो हजारों की संख्या में मरीज और तीमारदारों का जीवन संकट में पड़ सकता है क्योंकि अग्नि शमन विभाग की गाड़ी के अंदर जाने का ना तो कोई रास्ता है और ना ही गैलरी छोड़ी गई है ऐसे में मानकों को ताख पर रखकर अग्निशमन विभाग को ठेंगा दिखाया जा रहा है कानपुर शहर में अग्निशमन विभाग द्वारा खेल करते हुए मानक के विपरीत या तो एनओसी दी जाती है या फिर बिना एनओसी के भी काम चलता है। मेडी हेल्प हॉस्पिटल का अपना कोई पार्किंग स्थल भी नहीं है सड़क की दूसरी पट्टी फुटपाथ पर दो पहिया चार पहिया वाहन खड़े होते हैं जिसकी वजह से काफी जाम लगता है और देवकी चौराहे से रावतपुर क्रॉसिंग जाने वाला मार्ग अवरोध होता है। पुष्पेंद्र जायसवाल ने कहा के डी ए अग्निशमन विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की 1076 हेल्पलाइन पर उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी है।