मो.फारुक संवाददाता ।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) लोकसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने मतदान केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया और मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने की अपील भी की।
सोमवार को लोकसभा निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए सामान्य प्रेक्षक बाबू ए० ने स्थानीय प्रशासन के साथ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और उचित निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजनों से वार्ता करते हुए अपील किया कि आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर अपना मतदान करें। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी अनुरोध किया। इस दौरान एसडीएम रणवीर सिंह, सीओ सोमोनेंद्र विश्वास, सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी रही। एसडीएम रणवीर सिंह ने बताया कि प्रेक्षक महोदय ने बूथों का निरीक्षण किया और आम जनमानस से बिना किसी डर दबाव के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध भी किया।